रांची: पशु- प्रेमियों से लोगों का प्यार आपने कई तरह के देखे होंगे, लेकिन झारखंड की राजधानी रांची में एक सनकी युवक ने दिनदहाड़े रोड पर सो रहे कुत्ते पर फायरिंग कर दी. ईद घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी फैल गई है.


विज्ञापन
वीडियो में साफ दिख रहा कि तीन युवक एक साथ जा रहे हैं एक युवक के हाथ में राइफल है और सड़क किनारे कुत्ते बैठे हैं, युवक कुत्ते पर फायरिंग कर देता है. फायरिंग में कुत्ते को गोली भी लग जाती है. उसके बाद युवक रायफल अपने साथ के युवक को थामकर चल देता है. वीडियो वायरल होने के बाद रांची पुलिस गोली चलाने वाले युवक की तलाश में जुटी है.
देखें video

विज्ञापन