रांचीः भाजपा नेता और जिला परिषद के पूर्व सदस्य रहे अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ राजधानी रांची में अलग- अलग जगह पर आक्रोश देखा जा रहा है. हत्या के विरोध में रांची के कांके और बूटी मोड़ में स्थानीय लोगों द्वारा सड़क जाम कर दिया गया है.

विज्ञापन
वहीं दूसरी तरफ अनिल टाइगर की हत्या कर फरार हो रहे एक हत्यारे को भीड़ ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. सूचना यह भी है कि शूटर को पकड़ने के दौरान पुलिस की टीम भी वहां मौजूद थी और इस दौरान फायरिंग की गई है, हालांकि शूटर को गोली लगी है कि नहीं इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. इधर घटना की सूचना मिलते ही सांसद संजय सेठ लोकसभा की कार्यवाही छोड़ रांची पहुंच गए हैं. इस बीच भाजपा ने गुरुवार को हत्या के विरोध में रांची बंद बुलाया है, जिसे आजसू ने भी समर्थन दिया है.

विज्ञापन