रांची/ K. D Rao इस साल मिलने वाले राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार के नाम की घोषणा कर दी गई है. गृह मंत्रालय ने अपने वेबसाइट पर इसकी सूची अपलोड कर दी है. इसके तहत झारखंड के गढ़वा एसपी दीपक पाण्डेय को उनके बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.
उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2022 में लोहरदगा में बतौर एसपी अभियान रहते भाकपा माओवादियों से हुई मुठभेड़ के बाद मिली सफलता के लिए इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. 29 दिसंबर 2022 को उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादियों का एक दस्ता लोहरदग्गा जिले के बुगड़ू थाना क्षेत्र के कोरगो के जंगल मे है. इसी सूचना के आधार पर एसपी अभियान के नेतृत्व मे जिला पुलिस बल और सीआरपीफ के साथ भाकपा माओवादी के रविंद्र गंझू के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी. इसमें एक सब ज़ोनल कमाण्डार चंद्रभान पाहन की मुठभेड़ में मौत हुई थी, जबकि दूसरा सबजोनल कमांडर गोविन्द ब्रिजिया को पकड़ा गया था. अपने इस उपलब्धि के लिए एसपी दीपक पाण्डेय ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी के लिए इससे गर्व का क्षण और कोई नहीं हो सकता है.
इन्हें भी किया गया नॉमिनेट
राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार के लिए झारखंड से नॉमिनेट किए गए अन्य पुलिस पदाधिकारियों में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सच्चिदानंद सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह, हवलदार उमेश सिंह, कांस्टेबल सुभाष दास, रविंद्र टोप्पो एवं गोपाल गंझू शामिल है.