गढ़वा: जिले के रमना प्रखंड के बीपीओ प्रभू कुमार को मंगलवार को पलामू एसीबी ने 12 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा और गिरफ्तार कर अपने साथ पलामू ले गयी है. इसकी पुष्टि एसीबी के डीएसपी सुदर्शन आस्तिक ने की.

विज्ञापन
बताया जा रहा है कि डोभा निर्माण को लेकर बीपीओ लाभुक से 12 हजार रुपए की मांग की थी. लाभुक रिश्वत नहीं देना चाहता था और इसकी शिकायत एसीबी से की थी. उक्त शिकायत के आलोक में एसीबी ने अपना जाल बिछाया और मंगलवार को 12 हजार रुपए रिश्वत लेते बीपीओ को रंगे हाथ धर दबोचा. एसीबी की इस कार्रवाई के बाद प्रखंड में हड़कंप मचा हुआ है.

विज्ञापन