लातेहार: पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां लातेहार पुलिस ने नक्सली संगठन टीएसपीसी के दो सबजोनल कमांडर, एक एरिया कमांडर सहित छः हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में टीएसपीसी के हार्डकोर नक्सली नारायण भोक्ता उर्फ आदित्य जी, आलोक यादव, अमित दुबे, महेंद्र ठाकुर, संजय उरांव और इमरान अंसारी शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 315 बोर का चार राइफल, एक ऑटोमेटिक रिवाल्वर, 1102 राउंड जिंदा कारतूस, 3 पाउच, चितकबरा पैजामा, एक पल्सर मोटरसाइकिल और टीएसपीसी का लेटरपैड बरामद किया है.


मामले में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर योजना बना रहे थे. सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर टीएसपीसी के 6 हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया है. यह पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. गिरफ्तार नक्सली जिले के कई महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल थे. इनमें से कई नक्सली जेल भी जा चुके है. जेल से निकलने के बाद फिर से नक्सली संगठन में शामिल होकर ठेकेदार को घमकी रंगदारी की मांग कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित की गई थी. टीम का नेतृत्व बालूमाथ डीएसपी विनोद रवानी ने की. टीम में बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, बरियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार और मानिका थाना प्रभारी शशि कुमार शामिल थे. पुलिस जैसे ही बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेसलबार जंगल पहुची पुलिस को देखकर नक्सली भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा.
