गम्हरिया: झारखंड क्षत्रिय महिला संघ आदित्यपुर इकाई की ओर से सावन उत्सव का आयोजन किया. जिसमें क्षत्रिय समाज की महिलाएं शामिल हुईं और सावन के गीतों पर जमकर मौज मस्ती की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संघ की केंद्रीय अध्यक्ष कविता परमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में देविका सिंह और आशा सिंह शामिल हुई.
इस दौरान महिलाओं ने रैंप वॉक, रूप सज्जा, और सोलह श्रृंगार पर आधारित क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. मीरा सिंह को सावन क्वीन चुना गया. बेस्ट डांसर के रूप में मीरा सिंह और संजीता सिंह को चुना गया, जबकि 16 श्रृंगार प्रतियोगिता में निशा सिंह पहले स्थान पर रही, अंजू सिंह दूसरे और कोमल सिंह तीसरे स्थान पर रही. अगला और फाइनल राउंड जमशेदपुर में होगा. जहां झारखंड केंद्रीय महिला क्षत्रिय संघ के सावन महोत्सव का समापन होगा.
इसकी जानकारी देते हुए संघ के आदित्यपुर इकाई की अध्यक्ष सुजाता सिंह ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से महिलाओं में एक नई ऊर्जा और कुछ अलग हटकर करने की सोच विकसित होती है. समाज की महिलाएं ऐसे आयोजनों के जरिये अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को साझा करती हैं यहां से बेहतर परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें बड़ा मंच मुहैया कराया जाता है. अक्सर देखा जाता है कि प्रतिभा रहते हुए भी महिलाएं उसे प्रदर्शित नहीं कर पाती हैं, इस तरह के आयोजनों में जब उन्हें मौका मिलता है तो वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जजों को भी परेशानी में डाल देते हैं. संघ लगातर समाज के महिलाओं के उत्थान की दिशा में कर्यरत है यह आयोजन उसी कड़ी का एक हिस्सा है. इस मौके पर महिलाओं ने अपने नृत्य- संगीत और कैटवॉक से ऐसा समा बांध दिया कि देर रात तक पूरा वातावरण सावन की मस्ती में सराबोर रहा.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संध्या सिंह, डॉक्टर मधु सिंह, उर्मिला सिंह, डॉक्टर रीना सिंह, आरती सिंह, प्रतिभा सिंह, संगीता सिंह, विद्या सिंह, सुषमा सिंह आदि मौजूद रही.