कोडरमा: थाना अंतर्गत छतरबर में होने वाले यज्ञ के लिए मंगत मांगने सात गांव के भ्रमण पर निकलीं चेचाई की कुछ महिलाओं पर मंगलवार को छतरबर में असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया. जिसमें महिलाओं के माथे पर टोकरी में रखा कलश क्षतिग्रस्त हो गया जिसके बाद महिलाओं ने मोबाइल से इसकी सूचना चेचाई के ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों के वहां पहुचने के बाद माहौल बिगड़नी शुरू हो गई.

इधर सूचना पाकर कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. चेचाई गांव के रहने वाले मुकेश साव ने बताया कि उनके गांव में 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक महायज्ञ होने वाला है, जिसको लेकर आज गांव की 50-60 महिलाएं सात गांव से आज मंगत मांगने के लिए निकली थीं. जिसमें 11 महिलाएं अपने माथे पर टोकरी में कलश लेकर पंगत बनाकर जा रही थीं. इसी क्रम में महिलाएं छतरबर गांव से गुजर रही थीं कि तभी उनके माथे पर रखे कलश पर उक्त गांव के दूसरे समुदाय के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किसी घर के छत से पथराव कर दिया गया, जिससे माथे पर रखा कलश क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद कोडरमा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को सुरक्षित गांव से बाहर निकालते हुए वहां लगे मजमे को हटाया.
एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी रतिभान सिंह व कोडरमा जिले के सभी थानों के थाना प्रभारी सहित पुलिसबल मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों को वहां से हटाया गया. इसके पश्चात गांव में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. ड्रोन कैमरे से सभी घरों के ऊपर निगरानी की जा रही है. जिसमें मुख्य रूप से इस बात की पुष्टि की जा रही है कि कहीं किसी के छत पर कोई अनावश्यक सामग्री तो नहीं रखी हुई है. फिलहाल पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हैं.
