DESK निर्वाचन आयोग की शक्ति के बीच झारखंड सरकार ने राज्य के 24 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. इसके तहत कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा, सरायकेला- खरसावां एसपी डॉ विमल कुमार और रेल एसपी ऋषभ झा को भी बदल गया है. कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा को फायर ब्रिगेड और होमगार्ड का डीआईजी बनाया गया है. उनकी जगह मनोज रतन चौथे को कोल्हान डीआईजी बनाया गया है. रांची ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो को सरायकेला- खरसावां एसपी बनाया गया है.
इसी कड़ी में आरके मलिक को एडीजी मुख्यालय बनाया गया है इसके अलावा वे एडीजी संचार और तकनीकी सेवाओं का काम भी देखेंगे वहीं प्रभात कुमार को डीआईजी प्रोविजन से हटकर आईजी विशेष शाखा बनाया गया है. पंकज कंबोज को भ्रष्टाचार निरोधक का आईबी के पद से हटकर आईजी प्रोविजन बनाया गया है. वही राजकुमार लकड़ा को आईजी पलामू से हटाकर जैक का आईजी बनाया गया है. इसी कड़ी में नरेंद्र कुमार सिंह को रेल आईजी के पद से हटकर आईजी पलामू बनाया गया है. कार्तिक एस को डीआईजी रेल के पद से हटकर डीआईजी विशेष शाखा बनाया गया है. शैलेंद्र बर्नावाल को डीआईजी विशेष शाखा से हटाकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का डीआईजी बनाया गया है. वाई एस रमेश को डीआईजी बजट झारखंड बनाया गया है. सुमन कुमार अग्रवाल को रांची का ट्रैफिक एसपी बनाया गया है. वहीं प्रवीन पुष्कर को जमशेदपुर रेल एसपी बनाया गया है. रांची विशेष शाखा के एसपी शंभू कुमार सिंह को गुमला का एसपी बनाया गया है. वही हरविंदर सिंह को एसपी गुमला से हटाकर रांची का संचार और तकनीकी सेवाएं का एसपी बनाया गया है. आनंद प्रकाश को तकनीकी सेवाएं और संचार का एसपी के पद से हटाकर जैप- 6 जमशेदपुर का कमांडेंट बनाया गया है. वही मुगल राजपुरोहित को रांची के सहायक पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एक से हटकर विशेष शाखा का एसपी बनाया गया है. रेल एसपी जमशेदपुर ऋषभ झा को हटाकर आतंकवाद निरोधी दस्ता का एसपी बनाया गया है. अंजनी अंजन को लातेहार एसपी के पद से हटाकर रांची का ग्रामीण एसपी बनाया गया है. वही डॉक्टर विमल कुमार को रामगढ़ का एसपी बनाया गया है. चतरा एसपी राकेश रंजन को जैप एक का कमांडेंट बनाया गया है. रामगढ़ के एसपी पीयूष पांडे को लातेहार एसपी बनाया गया है, विकास कुमार पांडे को एसपी पुलिस अकादमी हजारीबाग से हटकर चतरा एसपी बनाया गया है. वही चंदन कुमार झा को पदमा जेपीटी का एसपी के पद से हटाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सह उपनिदेशक झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग बनाया गया है.