सरायकेला: झारखंड के 14 आईएएस अधिकारियों का पदस्थापन एवं तबादला किया गया है. इस संबंध में झारखंड सरकार के कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके तहत 2012 बैच के आईएएस अधिकारी रविशंकर शुक्ला को सरायकेला- खरसावां का उपायुक्त बनाया गया है. इससे पहले वे दुमका के उपायुक्त थे.
आदेश के अनुसार श्री शुक्ला अपने प्रतिस्थानी के साथ बासुकीनाथ श्रावणी मेला 2023 के संबंध में सभी जानकारी व्यवहारिक रूप से साझा करने के पश्चात प्रभार का आदान- प्रदान करेंगे. दुमका जिले का उपायुक्त 2011 बैच के आईएएस अधिकारी ए. दोड्डे को बनाया गया है. श्री दोड्डे फिलहाल पलामू के उपायुक्त थे. उनके जिम्मे बंदोबस्त पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी था.
पलामू के उपायुक्त के तौर पर खूंटी के उपायुक्त 2014 बैच के आइएएस अधिकारी शशि रंजन की नियुक्ति की गयी है. जबकि भारतीय प्रशासनिक सेवा 2016 बैच के आईएएस अधिकारी लोकेश मिश्रा को खूंटी का उपायुक्त बनाया गया है. इससे पहले श्री मिश्रा आदिवासी कल्याण आयुक्त झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित थे.
वहीं 2011 बैच के आईएएस अधिकारी मंजू नाथ भंजत्री को जमशेदपुर का उपायुक्त बनाया गया है. इससे पहले वे देवघर के उपायुक्त थे. आदेश के तहत श्री भंजत्री अपने प्रतिस्थानी के साथ देवघर श्रावणी मेला 2023 के संबंध में सभी जानकारी व्यवहारिक रूप से साझा करने के पश्चात प्रभार का आदान- प्रदान करेंगे. देवघर का उपायुक्त 2016 बैच के आईएएस अधिकारी विशाल सागर को बनाया गया है.
श्री सागर इससे पहले निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित थे उनके पास निदेशक जेएसएसी (झारखंड स्पेस एप्लीकेशन सेंटर) तथा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी झारखंड कम्युनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार भी था.
इसी कड़ी में 2014 बैच के आईएएस अधिकारी वरुण रंजन को अगले आदेश तक धनबाद का उपायुक्त बनाया गया है. श्री रंजन इससे पहले पाकुड़ के उपायुक्त थे. उनकी जगह 2013 बैच के आईएएस अधिकारी मृत्युंजय कुमार बरनवाल लेंगे. श्री बरनवाल इससे पहले निबंधक सहयोग समितियां झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित थे.
वहीं उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद गिरिडीह के पद पर पदस्थापित 2012 बैच के आईएएस अधिकारी शशि भूषण मेहरा को जामताड़ा का उपायुक्त बनाया गया है, जबकि जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक अजय कुमार सिंह को सिमडेगा का उपायुक्त बनाया गया है. श्री सिंह 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वही 2016 बैच के आईएएस अधिकारी करण सत्यार्थी को गुमला का उपायुक्त बनाया गया है. श्री सत्यार्थी इससे पहले उत्पाद आयुक्त झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित थे. उनके पास प्रबंध निदेशक झारखंड विभरेज कारपोरेशन रांची का अतिरिक्त प्रभार भी था.
इसी कड़ी में 2016 बैच की आईएएस अधिकारी श्रीमती मेघा भारद्वाज को कोडरमा का उपायुक्त बनाया गया है. श्रीमती भारद्वाज इससे पहले स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित थी. वहीं 2016 बैच के आईएएस अधिकारी चंदन कुमार को निदेशक कृषि सह अतिरिक्त प्रभार निदेशक पशुपालन झारखंड रांची के पद से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक रामगढ़ जिला के उपायुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है.
इसी कड़ी में 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हिमांशु मोहन को लातेहार का उपायुक्त बनाया गया है. इससे पहले श्री मोहन पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड के संयुक्त सचिव पद पर पदस्थापित थे.