रांची: शब-ए-बारात को लेकर झारखंड सरकार ने कल यानी शुक्रवार 14 फरवरी को अवकाश की घोषणा की है. कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव आसिफ हसन ने गुरुवार यानी 13 फरवरी 2025 को इसकी अधिसूचना जारी की है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
कार्मिक विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि अधिसूचना संख्या 6776, दिनांक 14.10.2024 द्वारा झारखंड राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालयों में वर्ष 2025 में विभिन्न पर्व/ अवसरों पर अवकाश घोषित किया गया है. उक्त अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए कार्यकारी आदेश के तहत शब-ए-बारात के अवसर पर 14 फरवरी 2025 (शुक्रवार) को अवकाश घोषित किया जाता है.
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की अधिसूचना संख्या 6776, दिनांक 14.10.2024 को इस सीमा तक संशोधित माना जाए. यह अवकाश कार्यकारी आदेश के तहत चांद दिखने के आधार पर दिया गया है. हालांकि, इस अवकाश का असर केंद्र सरकार के उपक्रमो जैसे डाकघर, बैंक, बीमा आदि कार्यालयों पर नहीं पड़ेगा. यानी ये सभी खुले रहेंगे.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)