RANCHI झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने सहारा इंडिया समेत अन्य नन बैंकिंग कंपनियों में फंसे पैसे के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 जारी किया है. यह हेल्पलाइन नंबर पुलिस विभाग के (CID) का हेल्पलाइन नंबर है.
इस नंबर की सहायता से उपभोक्ता नन बैंकिंग (Non Banking) समेत सहारा (Sahara) में फंसे पैसे की जानकारी ले सकते है. जमाकर्ता के यहां शिकायत दर्ज कराने पर वित्त विभाग सीआइडी झारखंड के आर्थिक अपराध शाखा के साथ मिलकर जांच और निदान करने में मदद करेगी.
गौरतलब है कि बीते 10 मार्च को हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में सहारा के निवेशकों का मुद्दा उठाया था. जिसमें उन्होंने कहा थी, कि सहारा और नन बैंकिंग कंपनियों में झारखंड के करीब 2500 करोड़ लोगों का पैसा फंसा हुआ है. जिससे लोगों कंपनी के बारें में नहीं जान पा रहे है, कि उनके फंसे पैसे कैसे मिलेंगे. वहीं इस समस्या को देखते हुए झारखंड के वित्त मंत्री ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिसके माध्यम से लोग फंसे हुए पैसे और अन्य शिकायत दर्ज करा सकते है. रामेश्वर उरांव ने यह भी कहा कि ज्यादातर सहारा में गांव के लोगों का पैसा फंसा है. जिससे ग्रामीणों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर सेबी व सहारा कंपनी को पत्र भेजा गया है. वहीं जल्द इस मुद्दे पर सरकार की सहायता से अन्य कदम उठाएं जाएंगे.