सरायकेला/ Pramod Singh बीते 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जमे राज्य भर के अवर वन सेवा कर्मी शनिवार से अपने- अपने काम पर लौट गए हैं. 23 दिनों के हड़ताल के बाद काम पर लौटे अवर वन सेवा कर्मी को लेकर झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ के जिला मंत्री शुभम पंडा ने बताया कि संघ के राज्य स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सम्मानजनक विभागीय वार्ता के बाद हड़ताल से वापस होने का निर्णय लिया गया है.
विज्ञापन
जिसमें जिले के सभी 47 अवर वन सेवा कर्मी शनिवार को अपने- अपने कार्य क्षेत्र में योगदान दे दिए हैं. उन्होंने बताया कि संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता में कुल छह बिंदुओं पर सहमति बनी है. और संघ द्वारा वन क्षेत्र के विकास एवं संरक्षण को ध्यान में रखते हुए हड़ताल से वापस आने का निर्णय लिया गया है.
विज्ञापन