सरायकेला : झारखंड में तीन साल से एक ही पद पर जमे पदाधिकारियों का जल्द ही ट्रांसफर किया जायेगा. इसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव रवि कुमार ने झारखंड के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर पदाधिकारियों का ट्रांसफर करने को कहा है. पत्र में कहा गया है कि हाल ही में डुमरी विधानसभा उप चुनाव के अंतिम समय में 300 से ज्यादा पुलिस पदाधिकारियों के ट्रांसफर का प्रस्ताव दिया गया था जिसने निर्वाचन आयोग ने नाराजगी जाहिर की थी.
निर्वाचन आयोग ने मामलों की समीक्षा करते हुए 31 जनवरी 2024 तक ट्रांसफर को प्रक्रिया को संपन्न करते हुए विभाग को सभी को सूची उपलब्ध कराने को कहा है. इसके साथ ही अब सरायकेला समेत झारखंड के सभी जिलों में तीन साल से ज्यादा जमे हुए पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों के ट्रांसफर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. सरायकेला खरसावां जिले में तैनात सभी पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर दूसरे जिले में किया जाएगा.