Desk कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव से जुड़े आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. बता दें कि नवंबर 2022 में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. उस वक्त प्रदीप यादव व उनके करीबी होटल व्यवसाई श्यामा कांत यादव के होटल स्काई ब्लू में भी छापा पड़ा था.
विधायक प्रदीप यादव, विधायक अनूप सिंह सहित कई व्यवसायियों के यहां छापेमारी में आयकर विभाग ने एक सौ करोड़ की बेनामी संपत्ति का पता लगाया था. ईडी की यह छापेमारी इसी सिलसिले में बताई जा रही है.
ईडी की इसी छापेमारी के बाद ही यह अनुमान लगाए जाने लगा कि पूरे मामले की मनी लांड्रिंग के तहत जांच होगी. बीते साल अपनी कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग ने भारी मात्रा में लेन-देन, बैंकिंग से संबंधित कागजात व संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद किए थे.
इसके अलावा, झारखंड की उप राजधानी दुमका में भी ईडी ने धमक दे ही दी. मंगलवार की सुबह छह बजे से जिले के दो बड़े संवेदक अजय कुमार झा उर्फ मिक्की झा और विनोद कुमार लाल के आवास पर ईडी की छापेमारी जारी है. रांची से चार वाहनों से आए करीब 16 अधिकारी छापेमारी में शामिल हैं.