रांची: शुक्रवार को प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने सदर थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी कमलेश वर्मा उर्फ कमलेश सिंह के ठिकाने पर दबिश दी है. मालूम हो कि ईडी ने लैंड घोटाले मामले में जमीन कारोबारी कमलेश वर्मा उर्फ कमलेश सिंह को सवालों का जवाब देने के लिए समन भेजकर ईडी कार्यालय बुलाया था. लेकिन कमलेश ईडी के सवालों का जवाब देने नहीं पहुंचा, तो ईडी ने शुक्रवार को कमलेश के घर पर छापेमारी की.
ईडी सूत्रों की माने तो टीम ने कमलेश के घर से 100 कारतूस और एक करोड़ कैश बरामद किया है. वहीं उसके घर से बरामद कागजात को खंगाल रही है. फिलहाल ईडी की टीम कमलेश के घर में मिले एक- एक कागजात जांच कर रही है. बता दें कि कमलेश कुमार पूर्व में रांची के एक स्थानीय अखबार में फोटोग्राफर का काम किया करता था. धीरे- धीरे वह जमीन के धंधे से जुड़ा और बाद में कई विवादित जमीनों में उसकी भागीदारी रही. जमीन मामले में ही कमलेश को पूर्व में रांची पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.