Desk Report झारखंड सरकार के कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के तहत बुधवार को परिवहन विभाग को मिले झारखंड प्रशासनिक सेवा के 15 पदाधिकारियों का गुरुवार को पदस्थापन कर दिया गया है. परिवहन विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है.

अधिसूचना के तहत धनंजय को जमशेदपुर डीटीओ बनाया गया है. श्री धनंजय राजनगर के सीओ थे. इसी कड़ी में गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती मारुति मिंज को खूंटी का डीटीओ बनाया गया है. जबकि शांकराचार्य समाद को सरायकेला डीटीओ की कमान सौंपी गई है. वहीं इंदर कुमार चतरा, जयप्रकाश करमाली सिमडेगा, वंदना सेजवलकर बोकारो, सुरेंद्र कुमार बैजनाथ कामती हजारीबाग, शैलेश कुमार प्रियदर्शी गिरिडीह, विजय कुमार सोनी कोडरमा, धीरज प्रकाश गढ़वा, दिवाकर प्रसाद चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी रामगढ़, संजय पीएम कुजुर पाकुड़, विष्णु देव कच्छप साहिबगंज, लोहरदगा ओम प्रकाश यादव को दुमका एवं गोड्डा का डीटीओ बनाया गया है. सभी को मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा 200 के तहत शमन की शक्ति प्रदान की गई है.
