झारखंड: अगले डेढ़ महीने में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होनेवाली है. इधर झारखंड में स्थानीय निकाय चुनाव का पेंच फंसा हुआ है. एक ओर जहां मामला उच्च न्यायालय में चल रहा है, वहीं दूसरी ओर इस मुद्दे पर राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा सड़कों पर उतर कर विरोध करने का मन बना रही है.
रांची नगर निगम की पूर्व पार्षद सह भाजपा नेत्री रोशनी खलखो ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जानबूझकर निकाय चुनाव को टाल रही है. बताते चलें कि रोशनी खलखो और अन्य की याचिका पर ही उच्च न्यायालय की एकल खंडपीठ ने सरकार को निकाय चुनाव कराने की अधिसूचना जारी करने का आदेश दिया था. आदेश के खिलाफ राज्य सरकार ने कोर्ट में अपील याचिका दायर की है. सरकार द्वारा कोर्ट का आदेश नहीं मानने के खिलाफ रोशनी खलखो ने अवमानना याचिका दायर की है. रोशनी खलखो ने कहा कि राज्य सरकार ने कोर्ट को पांच माह के अंदर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण देने की प्रक्रिया को पूरा कर लेना का शपथ पत्र दिया है. अगर समय सीमा पर सरकार निकाय चुनाव नहीं कराएगी तो इस मामले में भाजपा हर जिले में जोरदार प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर राजभवन के समक्ष भी धरना- प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी निकायों में बीजेपी सड़क पर उतरने का मन बना रही है.