सरायकेला: मुख्य सचिव झारखंड की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को राज्य के सभी उपायुक्त सहित विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा कर सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा- निर्देश दिया गया.
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सुखाड़ राहत योजना, स्कॉलरशिप योजना व अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में विभागवार विभिन्न पहलुओं की समीक्षा कर सभी जिला कृषि पदाधिकारियों को सुखाड़ राहत योजना के सफल क्रियान्वयन एवं ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी योग्य किसानों का निबंधन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.
पशुधन विकास योजना का ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का व्यापक प्रचार- प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
आगामी 29 दिसंबर 2022 को राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के आलोक में राज्यस्तरीय तथा जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. कार्यक्रम के माध्यम आम नागरिकों के मध्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से लाभुकों के बीच विभिन्न विभागों द्वारा परिसम्पत्ति एवं ऋण तथा अनुदान का वितरण किया जाएगा. इसकी तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
Reporter for Industrial Area Adityapur