आदित्यपुर/ Sumeet Singh संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आज 132 वीं जयंती है. इस मौके पर देश बाबा साहब को नमन कर रहा है. इसी कड़ी में आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी स्थित शिव- दुर्गा- साईं मंदिर परिसर में झारखंड चेतना मंच की ओर से बाबा साहब की 132 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई.
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने शिरकत की. अपने संबोधन में श्री कुमार ने बाबा साहब के विचारधारा को प्रासंगिक बताते हुए कहा देश आज बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बनाए कानून पर चल रहा है. उनके द्वारा लिखे गए कानून एवं संविधान की प्रस्तावना के आधार पर भारत दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र माना जाता है. यहां सभी को समान अधिकार प्राप्त है. उन्होंने कहा कि समाज में जहां एक तरफ नफरत और भेदभाव का माहौल बनता जा रहा है, वही बाबा साहब के विचारों पर चलकर इस दूरी को पाटा जा सकता है और समाज में अमन- चैन व भाईचारा बाहल किया जा सकता है.
इस दौरान झारखंड चेतना मंच के संयोजक सुरेश धारी ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें आधुनिक भारत का शिल्पीकार बताया. उन्होंने कहा बाबा साहब की वजह से समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को उनका हक और उनके मौलिक अधिकारों की जानकारी प्राप्त हो सकती है. इससे पूर्व सभी अतिथियों द्वारा बाबा साहब के चित्र पर बारी- बारी से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. इसके अलावा स्लम बस्ती के बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक, चॉकलेट व मिठाईयां बाटी. कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि झारखंड कांग्रेस के जोनल कोऑर्डिनेटर अशोक चौधरी, समाजसेवी विजय शंकर मिश्रा, समाज विज्ञानी रविंद्र नाथ चौबे मौजूद रहे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के संयोजक सुरेश धारी ने किया जबकि संचालन समरेंद्र नाथ तिवारी ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राम ठाकुर, लक्ष्मण प्रसाद, समरेंद्र तिवारी, अनिल सिंह, सतीश शर्मा, सरोज कुमार सिंह, महेंद्र यादव, शिव शंकर यादव, रंजन सिंह, मनोज सिंह, गोपाल झा, मिसिर बंसरियार, सविता सोया, संगीता प्रधान, रमेश बलमुचू, रामा शंकर पांडे, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, अनिल, रामाशीष यादव आदि मौजूद रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur