बोकारो: जिला के चास मुफ़सिल थाना क्षेत्र में 220 केवी टॉवर संख्या 29 पर चढ़कर एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जिसे बिजली विभाग द्वारा काफी मशक्कत के बाद टावर से नीचे उतरा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार की सुबह टॉवर पर एक व्यक्ति को लटका हुआ देखा और तत्काल इसकी जानकारी चास मुफस्सिल थाना को दी. जिसके बाद चास मुफ़सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली विभाग को इसकी जानकारी दी. इस बीच ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर लग गई.
मृतक की पहचान विजय सोरेन के रूप में हुई है, जो धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत नवडीहा गांव का निवासी था. बताया जा रहा है कि वह पिछले एक वर्ष से अपने ससुराल में रह रहा था. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
