चाईबासा/ Ashish Verma राज्य में निकाय चुनावों पर रोक के बाद कार्यकाल समाप्त होते ही सभी पार्षदों के अधिकार समाप्त हो चुके हैं. इधर नगर परिषद चाईबासा के भी सभी वार्ड पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. वर्तमान में नगर परिषद, चाईबासा क्षेत्र के निवासियों के समक्ष नाना प्रकार के लंबित कार्यों यथा जन्म/ मृत्य प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति, आय प्रमाण पत्र, वंशावली, पासपोर्ट सत्यापन इत्यादि में वार्ड पार्षद के हस्ताक्षर (अनुशंसा) की आवश्यकता होती है, ताकि लाभुक इन प्रपत्रों का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन कर सकें.
वार्ड पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण अब वे इन आवेदनों पर हस्ताक्षर (अनुशंसा) करने में स्वयं को असमर्थ पा रहे है, और जनसाधारण की समस्या का समाधान करने में असमर्थ हैं. फलस्वरुप उपरोक्त अंकित कार्य लंबित हैं और स्थानीय लोग काफी परेशान है. प० सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने गुरुवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल को पत्र लिखकर उपरोक्त अंकित बिंदुओं पर विचार करते हुए उचित मार्गदर्शन प्रदान की जाए कि आवेदनों पर हस्ताक्षर (अनुशंसा) हेतु क्या वार्ड पार्षद सक्षम हैं, या कोई अन्य पदाधिकारी इन कार्यों को संपादित करेंगे. समस्या के संधारण हेतु कृपया उचित मार्गदर्शन दी जाए.