बोकारो: झारखंड में अपने आंदोलन से उभर कर चर्चा में आए डुमरी के विधायक जयराम महतो शुक्रवार को नए अंदाज में नजर आए जो सुर्खियों में है. दरअसल बोकारो में कोर्ट के एक पेशी के दौरान जयराम हाफ पैंट में ही कोर्ट पहुंच गए. जिसके बाद लोग उन्हें ही घूरने लगे.
विज्ञापन
अपने अलग अंदाज से अपनी बात रखने वाले और अपने आंदोलन से झारखंड में पहचान बनाते हुए राजनीतिक गलियारों में फायर ब्रांड की छाप बनाने की कोशिश में जुटे जयराम अब सस्ती लोकप्रियता कर रहे हैं. पिछले दिनों मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी को लेकर भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी. जयराम महतो पर बोकारो के सियालजोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत इलेक्ट्रो स्टील में मजदूरों की लड़ाई लड़ते हुए 2019 में मामला दर्ज हुआ था जिसको लेकर कोर्ट के आदेश के बाद जयराम महतो बोकारो सिविल कोर्ट पहुंचे थे.
विज्ञापन