सरायकेला: कक्षा 6 में नामांकन हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा- 2023 पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी को निर्धारित की गई है. इस सम्बंध में सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपाट ने सभी प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं प्रधानध्यापिकाओं को अपने- अपने विद्यालय में वर्ग 5 में अध्ययनरत सभी छात्र/ छात्राओं का नामांकन जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 में ससमय करने का निर्देश जारी किया है. साथ में यह भी निर्देश दिए हैं कि अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करते हुए जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण कर संकुल साधन सेवी के माध्यम से प्रतिदिन प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं और जिन- जिन बच्चों का नामांकन नहीं होगा कारण और अभिभावकों के मंतव्य के साथ लिखित प्रतिवेदन कार्यालय को देना सुनिश्चित करें.
उन्होंने कहा चूंकि प्रायः अभिभावकों की शिकायत रहती है कि उन्हें उक्त परीक्षा के बारे में जानकारी नहीं दिया जाता है. ज्ञात हो कि वर्तमान सत्र में सरायकेला प्रखण्ड में कुल 146 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में 1545 छात्र- छात्राएं वर्ग 5 में अध्ययनरत हैं, जो जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए नामांकन के पात्र हैं.
क्या है नवोदय विद्यालय
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, भारत सरकार के अधीनस्थ एक स्वायत्त संस्थान जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा VI में प्रवेश परीक्षा ( 2023- 24 ) हेतु अधिसूचना जारी हो चुका है. जवाहर नवोदय विद्यालयों में सत्र 2023- 24 में चयन परीक्षा के माध्यम से कक्षा VI में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे.
जवाहर नवोदय विद्यालय के सामान्य खूबियां
प्रत्येक जिले में सह शैक्षिक आवासीय विद्यालय लड़कों एवं लड़कियों हेतु अलग- अलग छात्रावास
निःशुल्क शिक्षा, भोजन तथा आवास
माइग्रेशन स्कीम द्वारा व्यापक सांस्कृतिक आदान- प्रदान
स्पोर्ट्स एवं खेलों का प्रोमोशन
एनसीसी, स्काउट्स एवं गाइड्स तथा एनएसएस
जवाहर नवोदय विद्यालय के विशेष खूबियां
गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर विशेष जोर के परिणाम स्वरूप :
JEE MAIN-2022: 7585 छात्रों में से 4296 (56.6% ) विद्यार्थी उत्तीर्ण, JEE Advanced 2022- 3000 छात्रों में से 1010 (33.7%) विद्यार्थी उत्तीर्ण. NEET 2022- 24807 छात्रों में से 19352 (78.0%) विद्यार्थी उत्तीर्ण,
कक्षा- X तथा XII (2021- 22) के उत्कृष्ट परिणाम, कक्षा X 99.71% कक्षा XII 98.93%
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा VI में प्रवेश परीक्षा हेतु पात्रता
उम्मीदवार जो जिले का बोनाफाइड निवासी है और शैक्षणिक सत्र 2022- 23 में उसी जिले में सरकारी / सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा-5 में पढ़ रहे है जहां जेएनवी संचालित हो रहा है और जिसमें वे प्रवेश पाना चाहते है. सरकारी / सरकारी मान्यताप्राप्त स्कूल से प्रत्येक पूर्ण शैक्षणिक सत्र में अध्ययन करके कक्षा एवं IV उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए तथा 01. 05. 2011 से 30. 04. 2013 के बीच जन्म हुआ हो ( दोनों तारीखें शामिल).
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा VI में प्रवेश परीक्षा हेतु पात्रता आरक्षण
जिले में कम से कम 75% सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के उम्मीदवारों से भरी जाएंगी. एससी, एसटी, ओबीसी तथा दिव्यांग उम्मीदवारों हेतु आरक्षण सरकारी नियमों के अनुसार होगा. न्यूनतम 1/3 सीटें छात्राओं हेतु आरक्षित हैं. पंजीकरण एवं जानकारी हेतु विभाग के वेबसाइट https://navodaya.gov.in में लॉगिंग कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.01. 2023 है. परीक्षा की तिथि 29. 04. 2023 है.