विज्ञापन
जमशेदपुर में बुधवार को 4 महीने बाद एकबार फिर से कोरोना ब्लास्ट हुआ है. जहां एक ही दिन में 121 पोजेटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वैसे पिछले चार-पांच महीने के बाद अचानक से कोरोना ब्लास्ट से शहर सहम गया है. जिला प्रशासन की ओर से जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार जिले में अभी कुल एक्टिव केस 376 बताए जा रहे हैं. जबकि जिले के कुल 18 हजार 906 संक्रमितों में से 18 हजार 156 मरीज ठीक हुए हैं. जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 376 बतायी जा रही है. बुधवार को जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार जिले में बुधवार 7185 सैम्पल कलेक्ट किए गए थे, इनमें से 1026 का आरटीसीपीसीआर जांच, 176 का ट्रूनेट जांच 709 का रैपिड एंटीज जांच किए जाने का दावा किया गया है. वहीं बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से पीएम हाईटेक मॉल के पास से 200, साकची बाजार से 200, सोनारी बाजार से 200, आदर्श नगर से 200, कदमा बाजार से 200, बारीडीह से 200, कदमा ईसीसी फ्लैट के पास से 90, मानगो खुदीराम बोस चौक और हनुमान मंदिर के पास से 200, जुगसलाई कुंवर सिंह चौक के पास से 200, और कदमा उलियान से 103 लोगों के सैंपल कलेक्ट किए गए हैं. इधर जिले में कोरोना ब्लास्ट के बाद जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग एवं सर्विलांस विभाग सकते में आ गई है सभी इंसीडेंट कमांडर अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं जिले में जांच अभियान तेज कर दी गई है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में सख्ती बढ़ा दी गई है.