जमशेदपुर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है रविवार को गोलमुरी थाना अंतर्गत रिफ्यूजी कॉलोनी को जिला प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया.
इस संबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया, कि पिछले 2 दिनों से यहां टेस्टिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान सौ से भी अधिक संक्रमित मरीज यहां पाए गए. जिसके बाद एसडीओ के निर्देश पर पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया. साथ ही यहां मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है.
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से संयम बरतने की अपील की. उन्होंने बताया, कि कंटेनमेंट जोन तब तक रहेगा, जब तक यहां के लोग स्वस्थ नहीं हो जाते. उन्होंने भरोसा दिलाया, कि यहां रह रहे लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी होने नहीं दी जाएगी. सभी जरूरी सेवाएं जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त वॉलिंटियर के माध्यम से लोगों को पहुंचाया जाएगा.
जमशेदपुर में कदमा के बाद रिफ्यूजी कॉलोनी में बड़ी संख्या में संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. विशेष पदाधिकारी ने बताया, कि जिला प्रशासन कोरोना महामारी से निपटने को लेकर तमाम जरूरी एहतियात बरत रही है. लोगों के सहयोग से ही इस वैश्विक महामारी से निजात पा सकेंगे.