मृतक धानो यादव
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में उस उक्त अफरा- तफरी मच गई जब एक कुली बस की चेपेट में आ गया और बस से दबाकर चतरा निवासी कुली धानो यादव की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि मौके पर मौजूद स्टैंड कर्मियों और साथी कुलियों ने धानो यादव को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने धानो यादव को मृत घोषित कर दिया. उधर साथी कुलियों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए बस स्टैंड में जमकर बवाल काटा हालांकि स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई है. कुलियों ने मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है. वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. घटना के बाद स्टैंड के कुलियों में नाराजगी देखी जा रही है.
मानगो बस टर्मिनल की तस्वीर. इसी बस की चपेट में आने से कुली की हुई मौत
घटना के बाद साथी कुलियों में आक्रोश