विज्ञापन
जमशेदपुर:- जमशेदपुर में हर दिन कोरोना संक्रमितो के मामले बढ़ रहे हैं. जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ शहर के चौक- चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जांच अभियान चला रही है. सरकारी गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर जिला प्रशासन लगातार अभियान भी चला रही है. बारीडीह चौक पर सोमवार से आम राहगीरों का कोरोना जांच शुरू किया गया. जहां लगभग सवा सौ लोगों का सैंपल लिया गया. जिसमें एक कोरोना संक्रमित पाया गया. जांच अधिकारी ने बताया, कि चौक चौराहों पर अभी भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. हर आने जाने वालों की सघनता से जांच की जा रही है. चालक वर्ग का उन्हें समर्थन नहीं मिल रहा है. अभी भी बगैर मास्क के लोग सड़क पर निकल रहे हैं.
विज्ञापन