जमशेदपुर: केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल 2021 के तीन कानूनों को वापस लेने के फैसले के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन समाप्त करने का फैसला किया है. इधर आंदोलनरत किसानों की घर वापसी भी शुरू हो गई है.
वहीं किसान आंदोलन समाप्ति की घोषणा के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर में किसानों के समर्थन में विजय जुलूस निकाला जा रहा है. इधर झारखंड के जमशेदपुर में भी किसान आंदोलन के समर्थकों एवं किसान संगठनों द्वारा किसान मजदूर एकता के बैनर तले विजय जुलूस निकाली गयी. जमशेदपुर के ऐतिहासिक आमबगान मैदान स्थिति नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सभी ने एकदूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर बधाइयां दीं और केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया. किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे संगठनों ने देश हित में कृषि कानूनों को वापस लेने के केंद्र के फैसले को देश हित में बताया और जमकर अबीर गुलाल उड़ाए. यह जुलूस शहर के विभिन्न चौक- चौराहों से गुजरी. जिसमें मजदूर संगठनों ने भी हिस्सा लिया.