जमशेदपुर : जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल ने जिले के 9 इंस्पेक्टरों का तबादला किया है. इसको लेकर एसएसपी ने सर्कुलर जारी कर दिया है. जारी सर्कुलर के अनुसार बागबेड़ा थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार झा को साइबर थाना भेज दिया गया है वहीं साइबर थाना में पदस्थापित अखिलेश मंडल को बागबेड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है.


इसके अलावा गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी मिथलेश कुमार को आजादनगर का थाना प्रभारी बनाया गया है, घाटशिला अंचल निरीक्षक संदीप रंजन गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी बनाए गए है. पुलिस केंद्र से रणविजय शर्मा को घाटशिला का अंचल निरीक्षक बनाया गया है. वहीं बिष्टुपुर यातायात थाना प्रभारी मनोज कुमार तिवारी को सिदगोड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है. साइबर थाना से रेणु गुप्ता को बिष्टुपुर यातायात थाना का प्रभारी बनाया गया है. टेल्को अंचल निरीक्षक मनोज मल्लिक को साकची यातायात थाना प्रभारी और पुलिस केंद्र से संभू गुप्ता को टेल्को का अंचल निरीक्षक बनाया गया है.
