जमशेदपुर: जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ा अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनी विमान मंगलवार को अचानक लापता हो गया. जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही सरायकेला और जमशेदपुर प्रशासन हरकत में आई और ट्रेनी विमान को ढूंढने में जुट गई. उस पर दो पायलट सवार थे. जिसमें एक ट्रेनी पायलट है.
करीब दो घंटे बाद जमशेदपुर पटमदा इलाके में आमदा पहाड़ी के मिर्जाडीह के आसपास पास विमान होने की सूचना मिली. बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई थी. पायलट और प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने प्लेन को जंगल में गिरते देखा था. मिली जानकारी के मुताबिक, अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनी विमान दोपहर करीब एक बजे सोनारी एयरपोर्ट से उड़ा. उस पर ट्रेनिंग देने वाले पायलट और एक ट्रेनिंग लेने वाला पायलट सवार थे. उड़ान भरने के करीब 15 मिनट बाद ही उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क कट गया. जिसके बाद प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया. फिलहाल एअरपोर्ट के अधिकारी और वन विभाग की टीम घटनास्थल के लिए कूच कर गए हैं.