जमशेदपुर (Charanjeet Singh) जमशेदपुर में एकबार फिर से रिश्तों का कत्ल हुआ है. जहां सोमवार को टेल्को थाना अंतर्गत मनीफीट मंडल बस्ती में हुए दंपत्ति हत्या मामले में पुलिस ने बेटी खुशबू (काल्पनिक) गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बिरसानगर के ओम नगर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. इस मामले में खुशबू के कथित प्रेमी सलित कुमार को भी गिरफ्तार किया है.
जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने दंपत्ति को जख्मी कर हत्या करने में प्रयुक्त हथोड़ा, घटना को अंजाम देने में हथियार के रूप में प्रयुक्त खून लगा प्रेशर कुकर, घटना को अंजाम देने के पश्चात नाबालिग के साथ भागने में प्रयुक्त स्कूटी, सलित कुमार का कपड़ा जिसमें खून लगा हुआ जिसे उसके द्वारा घटना की रात्रि में पहना गया था बरामद किया है.
video
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया, कि घटना के उद्भेदन हेतु सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम द्वारा प्रोफेशनल तरीके से तफ्तीश करते हुए कांड में शामिल अपराधकर्मी सलित कुमार एवं दंपत्ति की नाबालिक बेटी को गिरफ्तार एवं निरुद्ध किया गया. पूछताछ के क्रम में इन दोनों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के पीछे दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, और दोनों घटना की रात भागने वाले थे, और भाग कर शादी करने वाले थे. इसी प्लानिंग के साथ सलित कुमार घटना के दिन मनी फीट मंडल बस्ती पहुंचा. जहां से अपनी प्रेमिका को लेकर भाग रहा था. इसी दौरान नाबालिक के माता- पिता जग गए. खुद को फंसता देख सलित ने दोनों को प्रेशर कुकर एवं हथौड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया, और अपने साथ नाबालिक लड़की को लेकर स्कूटी से चला गया.
बाईट– प्रभात कुमार (एसएसपी जमशेदपुर)