जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
सिख धर्मवलाम्बियों के आठवें गुरु श्री गुरु हर किशन साहब जी के 366वें प्रकाश पर्व को समर्पित रैन सवाई प्रोग्राम नवोदित पंथिक संस्था: हर की उस्तत और एव टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से शनिवार को टेल्को गुरूदारे साहिब में बड़े प्यार और श्रद्धा के साथ मनाया गया. रैन सवाई प्रोग्राम शनिवार रात में नो बजे प्रारंभ हुआ और सुबह पांच बजे तक लगातार चला, जिसमें बच्चों, बीबियों ने और बच्चियों ने कीर्तन कविता और आसा दी वार का कीर्तन किया.
रैन सवाई में दूर- दूर से संगत टेल्को गुरुद्वारा साहिब पहुंची और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. रैन सवाई में टेल्को गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार गुरमीत सिंह, अकाली दल जमशेदपुर यूनिट के प्रधान जत्थेदार सुखदेव सिंह खालसा ने काफी बढ़ चढ़कर बच्चों का हौसला अफजाई की. काका गुरकीरत सिंह जो बारह साल की उम्र के हैं उन्होंने आसा की वार का कीर्तन गायन भी किया. आसा दी वार कीर्तन में काफी कठिन उच्चारण है, जिसे उन्होंने बखूबी अच्छी तरह से किया. सभी बच्चों को टेल्को गुरुद्वारा के प्रधान साहब एवं अकाली दल के जत्थेदार प्रधान सुखदेव सिंह खालसा और सरदार हरविंदर सिंह संधू ने मेडल मेमेंटो एवं पगड़ी देकर बच्चों को सम्मानित किया. टेल्को गुरुद्वारा साहिब के प्रधान गुरमीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के प्रोग्राम होते रहने से बच्चों को सिखी से जुड़ने की और प्रेरणा मिलेगी और कहा की इस तरह के प्रोग्राम होते रहने चाहिए. सरदार हरविंदर सिंह संधू एवं अकाली दल जमशेदपुर यूनिट के प्रधान जत्थेदार सुखदेव सिंह खालसा ने कहा की यह प्रोग्राम काफी प्रेरणादायक रहा, जिस तरह कम उम्र के बच्चों ने यह प्रोग्राम किया. उससे और बच्चों के बीच में आपने धर्म और वीरसे साथ जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी. रैन सवाई में आई संगत के बीच प्रसाद रूपी नाश्ता और चाय का लंगर रखा गया. कार्यकर्म को सफल बनाने में टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और हर की उस्तत नवोदित पंथिक संस्था के सभी मेंबरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
विज्ञापन
विज्ञापन