जमशेदपुर: गुरुवार की सुबह सोनारी थाना अंतर्गत कार्मेल जूनियर कॉलेज के समीप हुए ऑटो चालक सूरज प्रामाणिक हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में गुत्थी सुलझा लिया है. पुलिस ने उक्त हत्याकांड मामले में कुल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.
गिरफ्तार आरोपियों में मनोज जायसवाल उर्फ पगली, पिंटू सिंह उर्फ प्रकाश कुमार सिंह और विकास कुमार उर्फ होते शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, जिंदा कारतूस, स्कूटी और मोबाइल बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुराने रंजिश को लेकर सूरज प्रमाणिक की हत्या की गई है. घटना के बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का उद्वेदन कर दिया है. इसमें तकनीकी शाखा की बड़ी भूमिका रही है.