जमशेदपुर के सोनारी स्थित वृंदावन गार्डन सोसाइटी में सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे गबन के मामले को लेकर वहां के निवासियों ने जिले के उपायुक्त से मुलाकात की. साथ ही इसपर मामले पर करवाई की मांग की है. सोसाइटी वासियों ने कहा, कि तमाम फ्लैट ऑनरों द्वारा समय पर अपने बिल का भुगतान किया जाता है, लेकिन उसमें सोसाइटी के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष द्वारा पैसों का गबन किया जा रहा है. जिस कारण समय पर बिजली बिल का भुगतान नही हुआ और दो बार सोसाइटी की बिजली कट चुकी है, और तीसरी बार भी ऐसी ही नौबत आ चुकी है. यहां तक कि सोसाइटी के लोगों द्वारा बैंक में जो फिक्स डिपॉजिट किया गया है. उसे भी तोड़ने का दवाब अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा बनाया जा रहा है. इस मामले पर इन्होंने जिले के उपायुक्त से सकारात्मक करवाई की मांग की है.
विज्ञापन
विज्ञापन