गालूडीह: पेंशन में देरी होने के कारण गालूडीह थाना अंतर्गत दारिसाई गांव में बसे आदिम जनजाति के सबरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. साथ ही बुजुर्गों, दिव्यांग, विधवा और अन्य लोगों को दी जा रही सरकारी पेंशन में लगातार देरी होने के कारण क्षेत्र के गरीब असहाय और वृद्ध परेशान हैं.
लोगों का कहना हैं कि मार्च माह के पेंशन के इंतजार में पूरा अप्रैल माह निकल गया. सबरों का कहना हैं कि हमें उम्मीद रहती हैं कि माह के अंत में पेंशन खाते में आ जाएगी, लेकिन हर माह पेंशन आने में देरी होती हैं. पेंशन का पता करने के लिए हम बैंक जाकर हर माह खाली हाथ लौटते हैं. बैंक में बैंक कर्मचारियों द्वारा कहा जाता हैं कि खाता खाली है, पेंशन नहीं आई हैं. बता दें कि दारिसाई सबर बस्ती में अब मात्र कुछ सबर परिवार जीवित बचे हैं. नशे का ज्यादा सेवन के कारण कई परिवार टीवी से ग्रसित हैं. वहीं सबरों का रोजी रोटी सिर्फ जंगलों पर निर्भर हैं. जंगल से लकड़ी लाकर फिर उसको गांव में बेचकर सबरों का परिवार चलता हैं. ऐसे में समय पर पेंशन न मिलने से सबर काफी परेशान हैं.