जमशेदपुर Rajesh Thakur जमशेदपुर के दक्षिणी घाघीडीह पंचायत में दयाल बिल्डर के द्वारा डीप बोरिंग किये जाने को लेकर वहां के ग्राम प्रधान मुखिया समेत तमाम ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए कार्य को बंद करा दिया. बता दें कि बिल्डर द्वारा दक्षिण घाघीडीह पंचायत में फ्लैट का निर्माण कराया जाना है, जिसको लेकर बिल्डर द्वारा डीप बोरिंग किया जा रहा था. जिसका विरोध करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काम बंद करा दिया है.
वहीं घाघीडीह पंचायत के मुखिया भरत जोड़ा ने कहा कि डीप बोरिंग किए जाने से गर्मी के दिनों में क्षेत्र में पानी का संकट उत्पन हो जाता है. साथ ही इस क्षेत्र का जलस्तर 600 फीट से नीचे चला जाता है. जिस कारण गर्मी में पानी की घोर किल्लत हो जाती है. गर्मी के दिनों में ग्रामीणों द्वारा दो से तीन किलोमीटर दूर से पानी ढोकर कर लाना पड़ता है. यही कारण है कि सारे ग्रामीण इसका विरोध कर रहे है. वहीं बिल्डर द्वारा जिला परिषद कार्यालय से नक्शा पास एवं डीप बोरिंग पास किये जाने संबंधित कागजात दिखाए गए जिसमे 5.3.2005 को भवन विभाग द्वारा नक्शा पास कराया गया है और बिल्डिंग बाइलॉज नियम के तहत बोरिंग करने का आदेश दिया गया है. बड़ी बात यह है कि जब भवन विभाग ने 2005 में नक्शा पास किया, तो 17 साल बाद बिल्डर द्वारा फ्लैट निर्माण करना और डीप बोरिंग कराना सावल खड़े कर रहा है. आखिर नक्शा पास होने पर उसकी वैद्यता कितने सालों के लिए होती है. नियमतः प्रशासनिक स्वीकृति के बाद पंचायत अधिनियम के तहत पंचायत क्षेत्र में जिला परिषद से भी नक्शा पास करना पड़ता है.
बाईट
भरत जोड़ा (मुखिया- दक्षिण घाघीडीह पंचायत)