जमशेदपुर (Charanjeet Singh) जमशेदपुर आबकारी विभाग इन दिनों रेस है. लगातार किसी न किसी इलाके में विभाग की टीम दबिश देकर अवैध शराब कारोबारियों को शिकंजे में ले रही है. शनिवार को सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर पोटका थाना अंतर्गत मर्चागोड़ा, रासुनचोपा, हल्दीपोखर एवं रंगामटिया में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी की गयी.
विज्ञापन
छापामारी के क्रम अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया एवं एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्त में आए व्यक्ति का नाम निकुंजो मंडल है, जो पोटका के रंगामटिया का रहने वाला है.
इन ब्रांडों की शराब की गई जब्त
किंग्सगोल्ड व्हिस्की 750ml- 12 पीस, क्रेजी रोमियो व्हिस्की 750ml- 11 पीस, मैकडोवेल्स लक्ज़री व्हिस्की 375ml- 12 पीस, मैकडोवेल्स लक्ज़री व्हिस्की 180ml- 24 पीस
विज्ञापन