जमशेदपुर एसएसपी के निर्देश के बाद जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों और जमशेदपुर पुलिस के लीगल एडवाइजर के बीच एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रुप से धारा 41Aऔर जेजे एक्ट कानून को जिले में प्रभावी बनाने और इनके अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए कारगर तरीके से रिपोर्ट तैयार करने की जानकारी दी गई.
विज्ञापन
इसके अलावा आईटी एक्ट को भी प्रभावी तरीके से जिले में लागू करने और साइबर अपराध से जुड़े मामलों मैं कैसे अनुसंधान किया जाए इस पर चर्चा की गई. जानकारी देते हुए जमशेदपुर हेड क्वार्टर डीएसपी कमल किशोर ने बताया, कि इस कार्यशाला के माध्यम से अपराधियों पर नकेल कसने में आसानी होगी और धारा 41A और जेजे एक्ट के अनुसंधान में तेजी आएगी. इस मौके पर जमशेदपुर पुलिस के लीगल एडवाइजर राजीव रंजन भी मौजूद रहे.
विज्ञापन