जमशेदपुर: शहर में बढ़ते अपराधिक घटनाओं के बीच जमशेदपुर पुलिस का एक अजीबोगरीब चेहरा सामने आया है. जहां शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी को ही पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है. परिजन अब दर- दर पर रिहाई की गुहार लगाते फिर रहे हैं.
दरअसल जमशेदपुर के आजाद नगर थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर- 12 के रहने वाले फिरोज कुरैशी ने एसपी को आवेदन देकर अपने जान- माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. आवेदन में उन्होंने कहा है के 18 अगस्त की रात्रि लगभग 10:30 बजे मेरे घर पर 10 से 15 की संख्या में पहुंचे लोग गाली- गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इसके बाद घटना की सूचना मेरे बडे़ भाई अहमद कुरैशी ने मानगो थाना को दी, लेकिन पुलिस उनके बड़े भाई अहमद कुरैशी को ही गिरफ्तार करके अपने साथ थाने ले गई. इस संबंध में फिरोज कुरैशी का कहना है कि मानगो थाना क्षेत्र में उनकी 80 डिसमिल जमीन है. जिसपर भू- माफियाओं द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. सभी भू- माफिया मानगो थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि यह जमीन मेरे पिता स्वर्गीय सिद्दीकी कुरैशी एवं मेरे बड़े पिताजी स्वर्गीय मोहम्मद जाबीर के नाम पर है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में 17 अगस्त को मेरे भाई अहमद कुरैशी द्वारा मानगो थाना में एक आवेदन दिया गया था, जिसमें हमने अपनी जान माल की रक्षा की गुहार लगाई थी. इसके बाद 18 अगस्त को रात्रि लगभग 10:30 बजे मोहम्मद उमर 10- 15 लोगों के साथ मेरे घर पर आया और गाली- गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. जब हमने इसकी सूचना मानगो थाना को दी तो पुलिस ने आकर उलटे मेरे भाई अहमद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्होंने एसपी को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.