जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को घाटशिला के ताम्र मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के लिए वोट की अपील की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस राजद और झामुमो गठबंधन की तुलना नक्सलियों से की. उन्होंने कांग्रेस के नक्शेकदम पर राजद कांग्रेस और झामुमो को चलने वाली पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में राजद ने कांग्रेस के इशारे पर गरीबो के जमीन छीने, झारखंड में झामुमो ने गरीब आदिवासियों के जमीन छीने यहां तक कि सेना के जमीन को भी नहीं छोड़ा. आज इनके घरों से नोटों का पहाड़ मिल रहा है. ये पैसे गरीब आदिवासियों के हैं. मैं वादा करता हूं कि एक-एक लोगों को चिन्हित कर उनके पैसे लौटाए जाएंगे यह मोदी की गारंटी है.


प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर उद्यमियों और पूंजीपतियों को डराने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि उनके डर की वजह से कांग्रेस शासित राज्यों में उद्योग धंधे नहीं लग रहे हैं वहां उद्यमी निवेश करने से घबरा रहे हैं. यदि ऐसा हुआ तो कांग्रेस शासित राज्यों के युवा पलायन को विवश हो जाएंगे. उन्हें ऐसा करने से रोकना होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट बनाना चाहती है मगर झारखंड सरकार इसमें बाधक बन रही है. हमारी सरकार ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का काम किया है. हमारी सरकार ने नेशनल हाईवे 33 का विस्तार किया. आज रांची से जमशेदपुर कुछ ही घंटे में लोग पहुंच रहे हैं. कांग्रेस के शासनकाल में कई बड़े-बड़े घोटाले हुए. झामुमो और राजद उसी के नक्शे कदम पर चलते हुए राज्य की जनता को लूट रही है. प्रधानमंत्री ने खरसावां और गुआ गोलीकांड का जिम्मेदार कांग्रेस को ठहराया.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि वायनाड से भाग कर कांग्रेस के शहजादे रायबरेली पहुंचे हैं. जिसे मां- बेटा अपनी जागीर बता रहे हैं. मगर वहां की जनता ने परिवारवादी पार्टी को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है. प्रधानमंत्री ने आगामी 25 मई को घरों से निकलने और विद्युत वरण महतो के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में मिनी हिंदुस्तान बसता है और आज की सभा में उमड़ा जन सैलाब यह बता रहा है कि बीजेपी को हिंदुस्तान की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. मंच पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
