जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
बर्मामाइंस थाना पुलिस की अभिरक्षा से रविवार की भोर में चोरी का आरोपी भाग निकला. यह घटना उस वक्त की है जब उसे शौच के लिए ले जाया गया था. उसे रस्सा से बांधकर शौचालय के बाहर जवान कपिलदेव महतो खड़ा था. काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला तो आवाज दी गई. अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर रस्सी को खींचा गया तो वह जवान के हाथ में आ गया.
बताया जाता है की चोर शौचालय की ही दीवार फांदकर झाड़ियों के रास्ते होते हुए कंपनी से होते हुए निकल गया. इसके बाद थाना में भगदड़ मची गई. चारों ओर पुलिस ने उसकी खोज की, लेकिन वह नहीं मिला. इस बाबत कैरेज कॉलोनी टीओपी के हवलदार कपिलदेव महतो के बयान पर सिधो कांन्हो बस्ती निवासी अंकित यादव के बयान पर पुलिस अभिरक्षा से भाग जाने का मामला दर्ज किया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

Exploring world

विज्ञापन
विज्ञापन