जमशेदपुर/ Afroz Mallik परसुडीह थाना अंतर्गत हलुदबानी नमोटोला में शुक्रवार रात अवैध शराब कारोबारी विजय साहू की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय महिलाओं ने नमटोला के सरकारी शराब दुकान को बंद कराने को लेकर शनिवार को दुकान के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान परसुडीह पुलिस के विरोध में नारेबाजी की गई.
महिलाओं का कहना था कि यह रिहायश इलाका है. इस जगह शराब दुकान खुल जाने से आए दिन मारपीट की घटना होती रहती है. आने- जाने वाली युवतियों से शराब के नशे में धुत लड़के छेड़- छाड़ और अप शब्द का प्रयोग करते है. वही दुकान के कुछ ही दूरी पर स्कूल भी है, जिस कारण यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
video
महिलाओं ने बताया कि इस मामले को लेकर कई बार परसुडीह पुलिस को भी सूचना दी गई, लेकिन इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है. शराब दुकान के पास कैनाल क्षेत्र में आए दिन असामाजिक तत्व के लोग अड्डाबाजी करते है और खुलेआम शराब का सेवन भी करते है. इसकी जानकारी पुलिस को देने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. महिलाओं ने मांग की है कि उक्त शराब दुकान को बंद किया जाए. यदि इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जाता जाता है गांव की महिलाएं शराब दुकान में ताला जड़ देंगी.
बाइट
स्थानीय महिला