जमशेदपुर Charanjeet Singh
परसुडीह कृषि बाजार समिति की समस्याओं को लेकर जिला परिषद पूर्णिमा मल्लिक के नेतृत्व में मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि बाजार समिति सचिव को मांग पत्र सौंपा. इसके द्वारा बाजार समिति की मूलभूत समस्याओं से सचिव को अवगत कराया गया एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए इसका निराकरण किये जाने को कहा गया.
इस अवसर पर मुख्य रूप से मानिक मलिक, ऋषि सिंह, मदन दत्त, बिल्टू सरकार, सुजीत चक्रवर्ती, परशुराम साहू, बाबूलाल चक्रवर्ती, मिलन मजूमदार, गौरव घोष, रघु दास, नंदू स्वर्णकार आदि उपस्थित थे.
सचिव को ये बताई समस्या
जिसमें मुख्य रूप से
1. बाजार समिति के दुकानों की जर्जर हुई इमारतों की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया क्योंकि इन जर्जर इमारतों से भविष्य में एक बड़ी दुर्घटना होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है.
2. बाजार समिति परिसर में पीने के लिए शुद्ध पेयजल की उचित व्यवस्था की जाए,जिससे बाजार आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदार एवं ग्राहक को पीने के लिए जल उपलब्ध हो सके.
3. कृषि बाजार समिति में शौचालय की उचित व्यवस्था ना होने के कारण बाजार समिति में आने वाले विशेष कर महिलाओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. गंदे जल की निस्तारण की व्यवस्था ना होने के कारण जल का प्रवाह सड़कों पर होता है, जिससे आवागमन में कठिनाई होती है. साथ ही गंदगी चारों ओर फैलती है जो बीमारियों को आमंत्रण देती है.
4. बाजार में आवागमन के लिए सड़कों का एवं सड़क के दोनों ओर जल प्रवाह के लिए नालियों का होना आवश्यक है, जिससे स्वास्थ्य एवं आवागमन संबंधी सभी समस्याओं का निराकरण हो सकेगा और एक स्वास्थ्य माहौल में बाजार में क्रेता एवं विक्रेता दोनों को आसानी होगी.
5. बाजार समिति के संचालन एवं व्यवस्था संबंधी कार्यों का नियमित देखरेख में साफ सफाई, रोशनी, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था हो, जिससे बाजार समिति में एक स्वास्थ माहौल उपलब्ध हो सके.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन