जमशेदपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के चौथे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार की शोर बुधवार को थम गई. अंतिम दिन के प्रचार- प्रसार में प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी.
जमशेदपुर के पश्चिमी कालीमाटी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी अफरोज मल्लिक ने अंतिम दिन अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जहां उन्होंने पूरे पश्चिमी कालीमाटी क्षेत्र का दौरा किया और डोर टू डोर जाकर लोगों की समस्याओं को सुना. साथ ही एक बार मौका देने की अपील भी की.
video
इस मौके पर प्रत्याशी अफरोज मलिक ने कहा कि अगर जनता मुझे मौका देती है तो अपने पंचायत की मूलभूत समस्याओं को दूर करूंगा. उन्होंने कहा हमारे पंचायत में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा की स्थिति दायनीय है. जिसे सुधारना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. वहीं जनसंपर्क अभियान के दौरान पंचायत के सभी ग्रामीणों का जोरदार सहयोग और समर्थन अफरोज मलिक को मिला, ग्रामीण अबकी बार अफरोज मल्लिक को पंचायत समिति सदस्य के रूप मे देखना चाहते है. जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से सूरज लाल श्रीवास्तव, समाजसेवी सुनील सिंह, समाजसेवी प्रेम लाल श्रीवास्तव, समाजसेवी मोहम्मद चांद, कुणाल श्रीवास्तव, मोहम्मद जहूर आलम, आलम भाई, महिला समाजसेवी शमा परवीन, ज्योति राज, मेहरून निशा, सीमा परवीन, आशिया निशा, नाजो परवीन, इमरान आलम, मोहम्मद इनामुल हक, विक्की कुमार यादव एवं कई ग्रामीण शामिल थे.
Byte
अफ़रोज़ मल्लिक (प्रत्याशी)