जमशेदपुर: टाटा स्टील से सेवानिवृत्त और समाजिक कार्यों में पिछले 35 साल से सक्रिय योगदान देने वाले इंद्र देव प्रसाद ने शनिवार को जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा. शनिवार को इंद्र देव प्रसाद ने अपने सैकड़ो समर्थन के साथ उपायुक्त कार्यालय में अपना नामांकन भरा.
इंद्र देव प्रसाद ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आज तक जमशेदपुर के निवासी और खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले खुद को ठगा हुआ महसूस करते है. ना ही अब तक एयरपोर्ट बना और ना ही गरीब मजदूर लोगों पर कोई अब तक ध्यान दिया गया. इंद्र देव प्रसाद पिछड़ा वर्ग से आते है और वर्षों से “झारखंड प्रजापति कुम्हार संघ” के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रह कर कुम्हार समाज का प्रतिनिधित्व करते है. इंद्र देव प्रसाद ने कहा कि किसी पार्टी ने कुम्हार समाज को झारखंड से टिकट नहीं दिया जिससे कुम्हार समाज के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस करते है. लोगों के जन समर्थन को देखते हुए और पिछड़ा वर्ग के विकास के लिए इस बार जमशेदपुर लोकसभा से चुनाव लड़ रहा हूं. इस बार जनता बदलाव के लिए तैयार है.