जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ट्यूब कंपनी के समीप स्थित हरिजन बस्ती पुराना काली मंदिर के पास एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही बर्मामाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. युवक की पहचान चंडी उर्फ़ रंजीत के रूप में हुई है, जो मनीफिट का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दे दी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू ने बताया, कि मृतक के सर पर धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं. उन्होंने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की बात उन्होंने कही है.
विज्ञापन
विज्ञापन