जमशेदपुर/ Manoj Rajak साकची स्थित एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के शौचालय में एक मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर मौजूद अन्य मरीजों ने घटना की जानकारी होमगार्ड के जवानों को दी. इधर, सूचना पाकर साकची थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर अस्पताल में शीत गृह में रखवा दिया.

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मिंटू माझी है और वह पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले का रहने वाला है. उसने आदित्यपुर स्टेशन के पास ट्रेन से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था पर जख्मी हालत में उसे शुक्रवार दोपहर एमजीएम में भर्ती कराया गया था. जहां देर शाम उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ब

विज्ञापन