जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच33 स्थित बड़ाबांकी गांव के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कार इतनी रफ्तार में थी कि कार तीन- चार बार पलटते हुए सड़क के बीच डिवाइडर पर जाकर रुकी.
इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. कार चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. इधर स्थानीय लोगो ने जब कार की जांच की तो पाया कि कार में गौवंश लदे हुए है. वो बुरी तरह से कार में फंस गए है. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से चार गौवंश को बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर कार को जब्त करने की तैयारी कर दी. स्थानीय लोगो के अनुसार कार में दो लोग सवार थे. कार घाटशिला से जमशेदपुर की ओर जा रही था. गौवंश को ठूस कर कार में रखा गया था. इसी दौरान सड़क पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई.