जमशेदपुर/ Afroj Mallick : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 17 में अपराधी सज्जाद उर्फ टांडा और टाइगर मोबाइल जवान रामदेव की हत्या के आरोपी मोईन और जमशेद की रिमांड अवधि मंगलवार को खत्म हो गई. मोईन ने पुलिस के दबाव में आकर जमशेदपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था जबकि जमशेद को पुलिस ने चेपापुल के पास से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए पांच दिनों की रिमांड पर लिया था.
इधर, पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को वापस जेल भेज दिया. पूछताछ में मोईन और जमशेद ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि आजादनगर में हुए दानिश की हत्या का बदला लेने के लिए सज्जाद की हत्या की. अगर सज्जाद की हत्या नहीं करते तो सज्जाद उन्हें मार देता. मामले के आरोपी राजू चौड़ा को भी मानगो पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. राजू चौड़ा को जीआरपी ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने की अर्जी भी दे दी है. जल्द ही उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.
बता दें कि बीते दिनों अपराधियों ने सरेआम सज्जाद उर्फ टांडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बदमाशों ने जवान रामदेव को भी गोली मारी थी. इलाज के दौरान रामदेव की भी मौत हो गई थी. घटना स्थल से स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया था, जबकि राजू चौड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी मोइन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था और जमशेद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने फरार चल रहे कादिर और असद के घर की कुर्की की थी.