जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
मानगो थाना इलाके में बड़ा गोलचक्कर के पास बुधवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान उलीडीह खनका निवासी मो. इस्लाम के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. सूचना पाकर घर वाले भी आए और इसलाम की पहचान की.

परिजनों ने पुलिस को बताया कि इसलाम पेंटर का काम करता था. दो दिन पहले वह घर से झगड़ा करने के बाद निकल गया था. उसके बाद घर नहीं आया. रोड में ही रहता था. स्थानीय लोगों से पुलिस को पता चला है कि बीती रात शौच आने पर वह सड़क किनारे गया. इसके बाद टहलने लगा, तभी अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे उसे चपेट में ले लिया. उसे पुलिस ने एमजीएम अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. उसके चार बच्चे हैं. पत्नी भी साथ में पेंटिंग का काम संभालती थी. गुरुवार को पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को शव दे दिया गया है.
